दरबाजा खोलते ही हादसा
जब भी हम लोग दरवाजा खोलते हैं बिना किसी भय के और बिना किसी आश्चर्य के, लेकिन अमेरिका में एक ऐसी घटना हु। जिसके बाद आप दरवाजा खोलने के दौरान सतर्क हो जाएंगे। क्योंकि घटना डरा देने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे की भला क्यों कोई दरवाजा खोलने के वक्त चौकन्ना होगा।
दरअसल, अमेरिका में ओक्लाहोमा के लॉटोन में रहने वाले जेरेल हेवुड ने घर का मेन गेट खोला और अंदर दाखिल हुए इसके साथ ही भयावह हादसा हो गया। जेरेल हेवुड ने जैसे ही मेन गेट खोला मेन डोर के ऊपर पोर्च लाइट से लटकते हुए सांप ने उनके चेहरे पर काट लिया।
![]() |
Incident-on-opening-the-door-दरबाजा-खोलते-ही-हादसा |
जेरेल हेवुड को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह पूरी घटना डोरबेल के कैमरे में कैद हो गई। यह घटना करीब 5 मई की है।
हेवुड के दोस्त ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि वह सांप जहरीला नहीं था। जिसके कारण हेवुड की जान को कोई खतरा नहीं था।
![]() |
Incident-on-opening-the-door-दरबाजा-खोलते-ही-हादसा |
हेवुड के पड़ोसी ने सांप को हथौड़े से मार डाला। हेवुड ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने जख्म वाली जगह को अच्छी तरह से साफ किया और अब वो खतरे से बाहर है|
रणधीर कुमार झा
Please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon