40 प्रकार का फल देने वाला एक पेड़
आमतौर पर हम सब यही जानते हैं कि एक पेड़ पर एक ही तरह का फल लग सकता है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां एक ही पेड़ पर 40 तरह के फल लगते हैं. आपको इस बात नहीं होगा लेकिन ये सच है.
जी हां , एक रिपोर्ट के अनुसर हैरान कर देने वाला यह पौधा अमेरिका में एक विजुअल आट्र्स के प्रोफेसर ने तैयार किया है. यह अद्भुत पौधा ‘ट्री औफ 40’ नाम से मशहूर है. इसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे कई फल लगते हैं.
इस अनोखे पेड़ की कीमत करीब 19 लाख रुपए है. अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आट्र्स के प्रोफेसर सैम वान ऐकेन इस अनोखे पेड़ के जनक हैं.
इटली के भूतहा शहर
यह फोटो इटली के मटेरा प्रांत में स्थित शहर क्रास्को का है, जिसे 540 ईस्वी में यूनानियों ने बसाया था. दुश्मनों पर निगाह रखने के लिए क्रास्को को 400 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बसाया गया था. भूकंप जोन में होने के कारण यहां रहने वाले लोग धीरेधीरे इस जगह को छोड़ कर अन्य जगहों पर चले गए।
![]() |
| Some-amazing-news-कुछ-अजब-गजब-न्यूज़ |
1980 में यहां इतना भीषण भूकंप आया कि शहर लोगों से खाली हो गया. कुछ मर गए तो कुछ दूसरी जगहों पर चले गए. इसीलिए इस शहर को घोस्ट सिटी (भुतहा शहर) कहा जाने लगा. यह शहर भले ही लोगों से खाली हो गया, लेकिन फिल्मकारों के लिए यह जगह शूटिंग के लिए पसंदीदा बन गई. यहां पर हौलीवुड की एक दरजन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
इटली के मटेरा प्रांत में स्थित क्रास्को को भले ही घोस्ट सिटी कहा जाता हो, हकीकत में यहां भूत जैसी कोई चीज नहीं है. अलबता यहां रोमांचक और डरावनी फिल्मों की शूटिंग जरूर होती है।
अनोखा चार्जर
एक शोध के मुताबिक मोबाइल फोन और टेबलेट पहने हुए कपड़ों से ही चार्ज किए जा सकेंगे. जी हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि नौटिंग्घम ट्रसेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि एक छोटा सा सोलर पैनल शर्ट आदि की जेब में लगाया जा सकेगा. जब आप अपने मोबाइल को जेब में रखेंगे तो वह चार्ज होने लगेगा. इस छोटे से अजूबे चार्जर को नाम दिया गया है चार्जिंग डौक.

Some-amazing-news-कुछ-अजब-गजब-न्यूज़
शोधकर्ताओं ने इस चार्जर की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि आकार में 3 मिमी लंबे और 1.5 मिमी चौड़े इस यंत्र को एक फोन को चार्ज करने में 2000 पैनल की जरूरत पड़ेगी. साथ ही सोलर पैनल की इस तकनीक से कार्बन का उत्सर्जन भी कम किया जा सकता है. ये कपड़ों की जेब किसी पावर बैंक की तरह ही काम करेगा, जिसमें किसी भी तरह के सौकेट का प्रयोग नहीं होगा. इसकी खास बात ये है कि इस सोलर पैनल से चार्जिंग के दौरान इस खास पोशाक को पहनने वाले को किसी तरह का अहसास नहीं होगा।
आप ये सोच रहे होंगे कि इस चिप के चलते कपड़ों को धोया नहीं जायेगा पर ऐसा नहीं है. खबर के मुताबिक इस खास चिप को रेजिन से कवर कर दिया गया है जिससे कपड़ों को धाने पर उस पर पानी का असर नहीं होगा।
- रणधीर कुमार झा
!


Please do not enter any spam link in the comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon